बिशनपुर प्रखंड में बाल विवाह भ्रूण हत्या को लेकर किया गया बैठक

0

बिशनपुर प्रखंड में बाल विवाह भ्रूण हत्या को लेकर किया गया बैठक

फोटो गढ़वा बैठक में उपस्थित लोग

गढ़वा बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने बुधवार को प्रखंड के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक किया। बैठक में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या पर रोक सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रोत्साहित जैसे कार्यक्रमों से संबंधित चलाए जा रहे जन जागृति अभियान में सहयोग करने की का निर्देश दिया है। बैठक में असहाय, निर्धन, अनाथ परिवार के विवाह योग्य कन्याओं का सर्वे करा कर एवं उनका निबंध करा कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही 21 वर्ष से कम युवक एवं 18 वर्ष से कम उम्र की युवती की विवाह नहीं करने पर बल दिया एवं भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए भी अपील किया है। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज प्रथम एवं बाल विवाह भ्रूण हत्या गैर कानूनी है। और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह, आकाशदीप भारती ( नेशनल कोऑर्डिनेटर), दिलीप कुमार (रिप्रेजेंटेटिव) , विकास कुमार तिवारी (जोन इंचार्ज), सत्यम कुमार( एलडीसी बिशनपुरा), जगदीश राम( पंचायत सचिव पतिहारी पिपरी), प्रवीण कुमार यादव (मुखिया प्रतिनिधि बिशनपुरा ), भरदुल चंद्रवंशी (बीडीसी अमहर ), अभय कुमार (BPM,JSLPS बिशनपुरा)
जितेंद्र कुमार ( आर एस आइ), भुवनेश्वर राम ( बीडीसी प्रतिनिधि बिशनपुरा ), पंकज सिंह (मुखिया प्रतिनिधि सरांग ), नागेंद्र पाल (एडमिन जे एस एल पी एस बिशनपुरा) आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *