बिकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में सहायक है कार्यक्रम–उपायुक्त
आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शहर के वार्ड भवन पहुचे उपायुक्त
बिकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने में सहायक है कार्यक्रम:-डीसी
आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुसैनाबाद शहर के वार्ड 12 व वार्ड एक के लिए हरिहर चौक के समीप वार्ड भवन में शुक्रवार को शिविर लगाया गया।आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान में भाग लेने के लिए पलामू डीसी शशि रंजन भी वार्ड भवन पहुंचे और शहरी जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते दिखे।मौके पर डीसी ने कहा कि ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचे। कई बार सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती है, इसलिए प्रशासनिक टीम अब शहरी ग्रामीणों तक पहुंच रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शहर के वार्ड 1 व 12 के लोगो ने समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे।इन स्टालों में पेंशन आवास और जमीन संबंधित समस्याओं के लिए लोगों ने 138 आवेदन दिया।कार्यपालक पदाधिकारी विपुल सन्नी ने सभी से ऑनलाइन आवेदन करने व उसकी पावती लेने की अपील की ताकि उनके द्वारा दिये गए आवेदन को कभी भी ट्रैक किया जा सके।मौके पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण,नगर प्रबंधक हिमानी बाड़ा, नजीबुल्लाह अंसारी,राकेश सिंह,नपं कर्मी रविकांत पटेल,रुंजय कुमार,संजीत कुमार,बिकास कुमार,एसएसपीएस के टीम लीडर राहुल चंदेल समेत कई अन्य कर्मी व लाभुक मौजूद थे।
