बिजली विभाग के पोल खूंटा को क्षतिग्रस्त करने को लेकर बिजली विभाग ने मदनलाल वर्मा पर कराई प्राथमिकी दर्ज।
बिजली विभाग के पोल खूंटा को क्षतिग्रस्त करने को लेकर बिजली विभाग के द्वारा मदनलाल वर्मा पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ दुर्गा शंकर सिंह ने महुआडांड थाने में आवेदन दिया है जिसमे कहा गया है कि दिनांक 15/04/2024 को शहीद चौक महुआडांड स्थित 11000 पोल में मदनलाल वर्मा पिता सर्वजित वर्मा निवासी महुआडांड की गाड़ी संख्या CG15AC1118 तीव्र गति से पोल खूंटा में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे करीब दो दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिससे विभाग को 40580₹ की क्षति हुई है। सो सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा किया जाय।
गत दिनांक 15/04/2024 को शहीद चौक महुआडांड स्थित 11000 पोल में मदनलाल वर्मा पिता सर्वजित वर्मा निवासी महुआडांड की गाड़ी संख्या CG15AC1118 ने पोल खूंटा में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे बिजली का खम्भा टुटकर गिर गया था। जिसके कारण दो दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे बिजली उपभोक्ता काफी परेशान रहे। जिस समय हुई दुर्घटना उस समय बिजली लाईन की सप्लाई जारी थी। जिससे बाल बाल अगल बगल के ग्रामीण व चापाकल बोरिंग वाहन व चालक बचे थे।
