भवनाथपुर के जंगल में जल-जंगल बचाओ अभियान की बड़ी कार्रवाई, अवैध महुआ शराब भठी ध्वस्त
भवनाथपुर के जंगल में जल-जंगल बचाओ अभियान की बड़ी कार्रवाई, अवैध महुआ शराब भठी ध्वस्त
भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत कैलान गांव के दक्षिणी जंगल में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण पर जल-जंगल बचाओ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त भागीदारी रही। सूत्रों के अनुसार, जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही थी। अभियान के दौरान 6 ड्रामों में भरे करीब तीन क्विंटल जवा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई भवनाथपुर थाना के एसआई नारायण प्रसाद यादव के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर महुआ शराब के इस अवैध कारोबार को नष्ट किया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में लगे पेड़ को कटाई कर शराब बनाने में उपयोग किया जा रहा है. एक तरफ शराब बना कर पीने से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, वहीं जंगल में लगे पेड़ की कटाई से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अभियान में सहयोग करते हुए जंगल को अवैध गतिविधियों से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई। इस संयुक्त प्रयास से यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि जंगल और पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रशासन और जनता एकजुट होकर काम कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि छापामारी के दौरान शराब बनाने के लिए ड्रम में छुपा कर रखे गए सभी जावां महुआ को पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया है, जबकि अवैध महुआ शराब की कारोबार में संलिप्त बचनदेव उरांव और तेजनारायण साह के विरुद्ध थाने में सनहा दर्ज किया गया है।

