भविष्य की चिंता करते हुए क्षेत्र के लोग करें नदी की पहरेदारी: सत्येन्द्रनाथ
मंत्री के संरक्षण में अब गांव के छोटी नदियों से भी कराया जा रहा हैं बालू की तस्करी, विरोध करने वालों को भेजा जा रहा हैं जेल
भविष्य की चिंता करते हुए क्षेत्र के लोग करें नदी की पहरेदारी: सत्येन्द्रनाथ
गढ़वा। भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के संरक्षण में अब गढ़वा विधानसभा के छोटी-छोटी नदीयों से भी बालू का उठाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री के द्वारा पोषित असमाजिक तत्व रात में जाकर गांव के छोटी-छोटी नदियां से भी बालू का उठाव करना शुरू कर दिए है। गांव के ग्रामीण जब बालू उठाव का विरोध कर रहे हैं, तो उनपर झूठा केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि रविवार की रात इसी तरह की घटना रंका प्रखंड के ढेंगूरा गांव में हुई है। वहां के निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेज दिया गया। वहां के ग्रामीण जब बालू उठाव का विरोध करने लगे तो विरोध करने वाले प्रमुख लोगों पर मारपीट सहित अन्य मामलों में झूठा केस रात में ही दर्ज कराकर अहले सुबह जेल भेज दिया गया। पूर्व विधायक ने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि सभी लोग अपने आने वाले पीढ़ीयों की भविष्य की चिंता करते हुए वैसे गांव जहां नदी है, उसकी पहरेदारी करें, नहीं तो गांव का जल स्तर पूरी तरह से नीचे चला जाएगा। साथ ही भविष्य में बालू के लिए हाहाकार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बालू तस्करी का विरोध करने वाले ग्रामीणों को मंत्री के दबाव में जेल भेजा जा रहा है। क्षेत्र के पिछ़ड़े, अति पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को टारगेट कर मंत्री झूठे मुकदमें में फंसा कर खुलेआम बालू की तस्करी करा रहे है। भाजपा सरकार के दौरान सभी जगहों पर बालू घाट का टेंडर किया गया था ताकि लोगों को उचित दर पर बालू उपलब्ध हो सके। उस समय लोगों को आसानी से बालू उपलब्ध हो जा रहा था। वर्तमान सरकार अवैध रूप से बालू की कारोबार कराने के लिए ही पिछले चार साल में एक भी घाट का टेंडर नहीं कराया गया। ट्रैक्टर मालिक और चालकों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। स्थानीय को बालू नसीब नहीं हो रहा है जबकि यहां का बालू यूपी और दिल्ली तक तस्करी हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री के शासनकाल में क्षेत्र के गरीबों पर जुल्म किया जा रहा है। पिछड़ों के नाम पर नेतागिरी करने वाले लोग आज बिल में दुबक चुके है। मंत्री के डर से वैसे लोगों की बोलती बंद हो गई है। पूर्व विधायक ने कहा कि उनके दस वर्ष के विधायकी कार्यकाल के दौरान गरीबों पर जुल्म करने वाले सामंती ताकते भागे-फिरे चल रहे थे। रंका में यादव परिवार के साथ मारपीट करने वाले सामंती ताकतों को तत्काल जेल भेजा गया था। इसी तरह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जतपुरा में तीन यादव परिवार की नृशंस हत्या में शामिल सामंती ताकतों को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कराकर उम्रकैद की सजा दिलाई थी। साथ ही मामलें में लापरवाही बरतने वाले तत्कालीन एसपी को लाइन हाजिर कराया था। लेकिन मंत्री के कार्यकाल के दौरान गरीबों पर जुल्म कर निर्दोष को जेल भेजा जा रहा है। जनता अब मंत्री के करतूत को समझ चुकी है। आने वाला चुनाव में जनता इसका हिसाब लेगी।
