भूटान में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम के चार कराटेकार चयनित
भूटान में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम के चार कराटेकार चयनित
मेदिनीनगर: भुटान में आयोजित इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में संत मरियम विधालय के चार चयनित बाल कराटेकार रौनक कुमार, ओम प्रकाश,उज्जवल राज, अयान सिद्धकी हिस्सा लेगे। यह प्रतियोगिता निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन आँफ इन्टरनेशनल के तत्वावधान में 31और 1जनवरी -025 को फुंटशोलिग भुटान में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल कराटेकार 29 दिसंबर को भुटान के लिए रवाना होगे। उक्त जानकारी मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने दिया । इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम के कराटेकारों का चयनित होने का खबर सुनकर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने खुशी जाहिर किया और कहा कि पूरे सामर्थ्य और दृढ़ संकल्प के साथ जिस तरह से कराटेकार देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं, निश्चित रूप से आने वाले दिनों में विद्यालय ही नहीं बल्कि जिले के लिए भी नयी खुशियों का पैगाम लेकर आएंगे।
