भूमि अधिग्रहण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान समेत कई जमीन मालिक अंचला अधिकारी से मुलाकात किया
भूमि अधिग्रहण समिति के अध्यक्ष मिले अंचलाधिकारी से, हो रहे समस्या से कराया अवगत।
मनिका: मनिका प्रखंड कार्यालय में भूमि अधिग्रहण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान समेत कई जमीन मालिक मंगलवार को मनिका प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मनिका अंचला अधिकारी मनोज कुमार तिवारी से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान मनिका अंचल अधिकारी से जमीन मालिकों को हो रही असुविधा के बारे में भूमि अधिग्रहण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने अंचलाधिकारी को अवगत कराया। प्रथम भूमि अधिग्रहण का पेमेंट सरल सुविधा से भूमि मालिक को प्रदान की जाए। मनिका नामुदाग और सिंजो पंचायत में सिविर का आयोजन किया जाए। जिससे शेष जमीन मालिको की जो समस्या है उसका समाधान किया जा सके। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, जितेंद्र यादव, मिथिलेश पासवान, विशाल पासवान, राजन पासवान,समेत कई जमीन मालिक उपस्थित थे।
