भगवामय हुआ हुसैनाबाद ,जय श्रीराम के नारों से गूंजा पूरा शहर

भगवामय हुआ हुसैनाबाद जय श्रीराम के नारों से गूंजा पूरा शहर
राम जी के निकली सवारी….. रामजी की लीला है न्यारी……
हुसैनाबाद:हुसैनाबाद श्री रामनवमी पूजा समिति, महावीर मंडल समिति के तत्वाधान में गुरूवार को चैत शुक्ल पक्ष दशमी को भव्य जूलूस निकला गया। जूलूस में प्रखंड के 37अखाड़ा मंडल समिति के लोग शमिल हुए। इस जुलूस में महवीरी झंडा व पारंपरिक हथियारों के साथ हजारों की संख्या में रामभक्त शमिल थे। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष, राम जी के निकली सवारी….. रामजी की लीला है न्यारी….से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जुलूस में विभिन्न प्रकार की झांकियां लोगों के लिऐ आकर्षण का केंद्र बनी रही। जुलूस के पूर्व सुबह में सैकड़ो राम भक्तो ने बाइक जुलूस निकालकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अखाड़ा समिति के लोगों को जुलूस में आने का निमंत्रण दिया। जुलूस को लेकर रामभक्तों में काफ़ी उत्साह देखा गया। दोपहर से लोगों का भीड़ महावीर मंदिर के समीप जमा होने लगी। जुलूस की शुरूआत महावीर मंदिर से शुरू हुई जो शहर के बीच में गांधी चौक के समीप कई महावीरी अखाड़ों का मिलन हुआ वहां मिलन के भव्य जूलूस गांधी चौक होते हुए पुरानी बजार, पुरानी बाजार, मकबरा रोड़, रविदास नगर, लंबी गली, इस्लामगंज का भ्रमण किया। इस दौरान कई अखाड़ा समिति के सदस्यों ने पारंपरिक हथियारों से कई करतब प्रस्तुत किया। जुलूस को देखने के लिऐ कई बच्चें और महिलाएं अपने अपने घरों के छत और बालकोनी से इस भव्य जूलूस को देखा, जुलूस में भक्ति गीतों पर युवा, बच्चें झूमते रहें, श्रीराम जानकी बसे है मेरे सीने में, भारत माता की जय, जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जुलूस में शहर के अलावा कचरा, कमगारपुर, महूअरी,ऊपरी, बैरावां ,गमहरिया, फातमा चक, विशुनपुर, कनुआ बिगहा,लंगरकोट, बसारी, कठौंदा, देवरी, मेंहदीनगर, जपला धरहरा, जपला चौबे, मोहम्मदाबाद, शिवपुरी क्लोनी, कुर्मी टोला, सैदाबाद, स्टेशन रोड़, महावीर जी भवन , कुम्हार टोली, लोचन साव ठाकुरबाड़ी,मधुशाला रोड़ सहित कई अखाड़े के लोग शमिल हुए,
कई जगह लगाए गए स्टाल।
बॉक्स:- चप्पे चप्पे पुलिस की थी पैनी नजर, ड्रोन कैमरा से की सीजीजा रही थी जुलूस की निगरानी.
जूलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी जुलूस के सभी रूट पर पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट तैनात थे ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थीं। वहीं हुसैनाबाद एसडीएम पीयूष सिन्हा और एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो काफ़ी सक्रिय देखे गए। मौके पर एलआरडीसी गोरांग महतो, बीडीओ रौशन कुमार, पुलिस निरीक्षक आशुतोष प्रताप नारायण, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, दंगवार ओपी प्रभारी संजय यादव, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, एसआई शशि शेखर पांडेय, बिरेंदर मेहता, तंजीलुल मन्नान, महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज तिवारी समेत काफ़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे ।