रांची: सैमसंग ने भारत में 30 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपने भविष्य के रोडमैप से जुड़ी जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार, अगले दशक में भारत में बने और भारत में डिज़ाइन किए गए उत्पादों की हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी, जिन्हें वैश्विक बाज़ार के लिए विकसित किया जाएगा। सैमसंग ने बताया कि वह देश की एकमात्र कंपनी है जो स्मार्टफोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर और एसी तक फैला पूरा एआई उत्पाद इकोसिस्टम उपलब्ध कराती है। कंपनी ने जानकारी दी कि भारत से अब तक 14,000 से अधिक पेटेंट दायर किए जा चुके हैं, जिससे देश की तकनीकी क्षमता और शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। सैमसंग का वार्षिक राजस्व 1.11 लाख करोड़ रुपये बताया गया है। इस दौरान जेबी पार्क ने कहा कि भारत में तैयार किए गए उत्पाद और तकनीक आने वाले वर्षों में कंपनी की वैश्विक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाएंगे