भारत के खिलाफ चीन की नई साजिश का खुलासा

चीन भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भारत से सटी सीमा पर नजर रखने के लिए आबादी बढ़ा रहा है. इसके लिए उसने बॉर्डर से सटे इलाके में 50 से अधिक गांव बसाए हैं. बड़ी बात यह है कि चीन यहां पर लोगों को रहने के लिए पैसे भी दे रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि चीन का उद्देश्य भारत से सटी सीमा पर नजर बनाए रखना है. इसके लिए ही वह ऐसा कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, चीन बॉर्डर पर गांवों की दीवार भी खड़ी कर रहा है, ताकि उसके नागरिक चौकी का काम कर सकें. नए गांवों के अलावा चीन ने दूसरे 100 गांवों में नए घर भी बनाए हैं, ताकि और अधिक लोगों को रखा जा सके. इससे पहले भी खबर आई थी कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश से सटी सीमा पर कुछ गांव बसाए हैं. लगातार चीन ऐसी हरकत करता आ रहा है.