भारत का वीजा न मिलने पर बांग्लादेशियों का प्रदर्शन, ढाका में भारतीय वीजा केंद्र के बाहर भारी हंगामा

एक तरफ बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर ढाका स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. यह प्रदर्शन भारतीय वीजा को लेकर हो रहा है, क्योंकि अधिकारियों की ओर से वीजा के लिए किए गए अनुरोध में देरी हो रही है. इसके कारण सैकड़ों बांग्लादेशी भारतीय वीजा आवेदन केंद्र पर भड़क गए और जमकर हंगामा मचाया.
भारतीय वीजा के लिए बांग्लादेशियों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बांग्लादेश में नाराज लोग वीजा आवेदन देरी के चलते कथित उत्पीड़न के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वे महीनों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें उनका वीजा नहीं मिला. सूत्रों की मानें तो यह अराजकता सिर्फ भारतीय वीजा केंद्र पर नहीं बल्कि अन्य देशों के वीजा केंद्रों पर भी देखने को मिली.