भारत बंद का असर, धुरकी बस स्टैण्ड पर सड़क जाम, बंद समर्थक उतरे सड़क पर

0

भारत बंद का व्यापक असर, सड़कों पर उतरे बंद समर्थक

धुरकी बस स्टैण्ड सड़क पर बंदसमर्थकों ने बंद कराया

धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण के मामले में दिए गए आदेश पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संगठनों द्वारा भारत बंद का मिला-जुला असर सडक पर दिखा बंद को लेकर बंद समर्थक धुरकी प्रखण्ड मुख्यालय बस स्टैण्ड में सड़क जाम कर दिए हैं। जिससे यातायात प्रभावित रहा धुरकी है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आहूत एसटी-एससी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ बंद का असर धुरकी में व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है। धुरकी बस स्टैण्ड चौक पर झंडा पकड़कर बंदी करने के लिए लोग बैठ हैं।
धुरकी मे भारतीय संविधान, जेएमएम नेता इसराइल खां, पूर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, बसंत सिंह गोंड, इंद्रदेव गोंड, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, सीताराम देहाती, एहसान अंसारी सहित काफी संख्या में लोगों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *