भाकपा माले ने पांकी विधायक का किया पुतला दहन
भाकपा माले ने पांकी विधायक का किया पुतला दहन
हाल ही में पांकी विधायक कुशवाहा डॉ. शशि भूषण मेहता ने किसी विशेष समुदाय पर टिप्पणी किया था जिसको लेकर भाकपा माले के नेतृत्व में नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गाँधी चौक पर पुतला दहन किया गया वहीं कमेश सिंह चेरो ने विवादित ब्यान पर निंदा करते हुए कहा कि इस भारत देश में सभी हिन्दू मुस्लिम भाई भाईचारा के साथ त्यौहार मनाते हैं लेकिन पांकी विधायक डॉ. मेहता ने जो बयान दिया हैं कि दाढ़ी और टोपी वाले लोग मंदिर के आसपास दिखाई न दें नहीं तो दौड़ा दौड़ा कर पीटूंगा साथ ही कहा कि नकली हिन्दू जो मुस्लिम के साथ चलते हैं क्या उनको हिन्दू नहीं मिलते और दंगा भड़काने कि भी बात कहा उसके बाद भी पुलिस प्रशासन उस पर कोई कार्रवाई नहीं किया | यदि कोई आम आदमी होता तो तुरंत जेल के हवा खाते रहता |
वही राजेंद्र राम ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई भाईचारा एकता को धर्म के नाम पर बाँटने का काम किया हैं पांकी विधायक डॉ. मेहता को संवैधानिक ज्ञान नहीं है जिसके कारण धर्म के प्रति उल्टा सीधा ब्यानबाजी कर रहें हैं |
पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी ने कहा कि भारतीय संविधान में दिया गया है कि कोई धर्मअपना सकता है या छोड़ सकता है लेकिन पांकी विधायक ने जिस तरह से विवादित बयान दिया है लेस्लीगंज के जुरू में भी अनुसूचित जाति के लोग को पीटने का काम किया हैं इससे निकम्मा विधायक कोई नहीं है ऐसे विधायक से हमें दूर रहना चाहिए |
