भाकपा माले ने पांकी विधानसभा स्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजन मजदूर किसान डिग्री महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया

0

भाकपा माले ने पांकी विधानसभा स्तरीय कैडर कन्वेंशन मजदूर किसान डिग्री महाविद्यालय सेमिनार हॉल में आयोजन किया, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस कन्वेंशन का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना और क्षेत्रीय व राष्ट्रीय मुद्दों पर पार्टी की स्थिति को स्पष्ट करना था। इस अवसर पर भाकपा माले ने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से हटाने का समय आ गया है।

कन्वेंशन में भाकपा माले के नेताओं ने भाजपा और आरएसएस को देश के संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला कर रही है। भाजपा सरकार की नीतियां न केवल संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही हैं, बल्कि समाज में विभाजन और असमानता भी बढ़ा रही हैं। भाकपा माले के पास भाजपा और आरएसएस जैसी सांप्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करने की क्षमता है। पार्टी ने सामंती उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ भी लंबे समय से संघर्ष किया है और इसके लिए कई कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। यह बलिदान पार्टी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत वह जनता के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करती रही है।

पांकी विधानसभा क्षेत्र में सामंती उत्पीड़न और शोषण लंबे समय से एक गंभीर समस्या रही है। भाकपा माले ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह क्षेत्र कई दशकों से सामंती तत्वों के अधीन है, जो कमजोर और गरीब वर्गों का शोषण कर रहे हैं। पार्टी ने वादा किया कि वह इन सामंती ताकतों के खिलाफ संघर्ष को और तेज करेगी और क्षेत्र की जनता को उनके अधिकार दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इसके अलावा, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर भी पार्टी ने गहरी चिंता व्यक्त की। भाकपा माले ने कहा कि पांकी क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहद खराब स्थिति में हैं और सरकार इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही है। पार्टी ने इन मुद्दों पर जनता के साथ मिलकर संघर्ष करने का संकल्प लिया और बेहतर सुविधाओं के लिए लड़ने की बात कही।

कन्वेंशन के दौरान रोजगार और शिक्षा के मुद्दे विशेष चर्चा का विषय रहे। पार्टी ने दावा किया कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश भर में बेरोजगारी बढ़ रही है और पांकी क्षेत्र के युवा भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। पार्टी ने कहा कि देश के संसाधनों को कॉर्पोरेट घरानों के हवाले कर सरकार युवाओं को रोजगार से वंचित कर रही है। भाकपा माले ने इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वह इन मुद्दों पर युवाओं को संगठित करेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए संघर्ष करेगी। इसके साथ ही, शिक्षा के गिरते स्तर पर भी गहरी चिंता जताई गई। पार्टी ने कहा कि अगर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में यह समस्याएं और भी गंभीर हो जाएंगी।

भाकपा माले ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी की रणनीति केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है। पार्टी ने कहा कि वह सड़क से लेकर संसद तक जनता के मुद्दों को उठाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। पार्टी का असली बदलाव तभी आएगा जब जनता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगी और उनके लिए संघर्ष करेगी। भाकपा माले ने इस संघर्ष में जनता के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया और अपनी नीतियों को और मजबूत करने की दिशा में काम करने की बात कही।

पार्टी ने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ अपने संघर्ष को और तेज करने का ऐलान किया और रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर जनता के साथ एक व्यापक आंदोलन खड़ा करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

कदर कन्वेंशन काअध्यक्षता भाकपा माले के राज्य स्थाई कमिटी सदस्य बीएन सिंह और संचालन तीन सदस्य टीम महेंद्र राम,कमेश सिंह, अविनाश रंजन ने किया।

कार्यक्रम में भाकपा माले पलामू जिला सचिव आर एन सिंह, कार्यकारी सचिव रविंद्र भुइयां, गढ़वा जिला सचिव कालीचरण मेहता, लातेहार जिला सचिव विरजू राम, राज्य कमिटी सद्स्य त्रिलोकी नाथ,दिव्या भगत , पांकी मध्य जिला परिषद् खुशबू कुमारी, प्रदीप विश्वकर्मा,कविता सिंह,विराज सिंह,राजकुमार सिंह,राजेंद्र मेहता, गुड्डू भुइयां, रीना देवी, सहित दर्जनों लोगों ने बात रखी,एवम सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *