भाकपा माले के जिला कमिटी की बैठक संपन्न आने वाले परिस्थितियों की रणनीति तय
भाकपा माले के जिला कमिटी की बैठक संपन्न आने वाले परिस्थितियों की रणनीति तय।
पलामू जिले के नीलाम्बर पीताम्बर पुर भाकपा माले की दो दिवसीय बैठक आज 22नवंबर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राज्य सचिव मनोज भक्त वा जिला सचिव आर एन सिंह ने किया।
बैठक में भाकपा माले के जनसंगठन किसान महासभा, आइसा और ऐपवा के हाल ही में हुए सम्मेलनों पर रिपोर्टिंग हुई और इंकलाबी नौजवान सभा की आगे की रणनीति तय की गई।
इसके पुर्व में दिवंगत साथियों में मुख्यतः जनमत पत्रिका की प्रबंधक मीना राय संग अन्य साथियों को मौन रख दी गई श्रद्धांजलि।
मौके पर राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में कोडरमा क्षेत्र में मजबूत दावेदारी होगी और इंडिया गठबंधन का भी समर्थन रहेगा। भाजपा के केंद्र की राज्यकाल में भारत ने भयंकर बेरोजगारी और सांप्रदायिक तनाव देखा है, जिसका परिणाम देश की ढलती हुई आर्थिक स्थिति में साफ दिखाई पड़ता है।
हम सबको प्रण कर सत्ता बदलने की जरूरत है।
पलामू जिले सहित नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड में गैर मंजूरवा जमीन पर भूमिहीन (दलित) की कब्जा, मकान को हड़पने की नियत से कुछ असामाजिक तत्व भूमाफिया उजाड़ने की कोशिश कर रहे है, इस प्रकरण में पुलिस से अंचल के सरकारी पदाधिकारी का भूमाफिया के साथ, गठजोड़ है।
प्रखंड सचिव कामेश सिंह चेरो ने इस बात पर रोशनी डाली।
प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांवों में शाहद, गुरुवा, रामसागर, आमवा, पूर्णाडीह, में कुछ भूमिहीन व कुछ गरीब मजदूर वर्षो से घर मकान बना कर रह रहे है।
मौके पर जिला सचिव आर एन सिंह, रविन्द्र भुइयां, बी एन सिंह, पवन विश्वकर्मा, अविनाश रंजन, दिव्या भगत, कपिल प्रजापति, विजय विश्वकर्मा , प्रदीप विश्वकर्मा, नरबदेश्वर सिंह, कामेश सिंह चेरो, त्रिलोकी नाथ, और रामराज पासवान सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।
