भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने दुमका सीट से किया नामांकन

दुमका लोकसभा सीट से शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पत्र सौंपा। सीता सोरेन के नामांकन के मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी एवं राकेश चौधरी मौजूद थे।