भाजपा प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने पांकी में सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास मामले में पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
भाजपा प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने पांकी में सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास मामले में पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
भाजपा उपाध्यक्ष आरती कुजूर, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता सहित भाजपा प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने रविवार की दोपहर पांकी स्थित सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास मामले में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि घटना बेहद दुखद है दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले और यह मामला फास्टट्रैक कोर्ट के तहत शुरू कर त्वरित न्याय सुनिश्चित की जाए, इस दौरान मौके पर भाजपा नेत्री लवली गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश पांडे मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह,शंकर प्रसाद, साधु मांझी, रिमा शर्मा एवं अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
