भाजपा नेता ने मिट्टी के दिए, तेल और सुंदर कांड की पुस्तिका का किया वितरण,

भाजपा नेता ने मिट्टी के दिए, तेल और सुंदर कांड की पुस्तिका का किया वितरण।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगो को अपने घर में दीप जलाकर दिवाली मानने की अपील की है ।
प्रधान मंत्री के अपील पर देश भर में विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन के सामने जीआरपी मंदिर परिसर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बोरियो विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक ताला मरांडी ने लोगों के बीच मिट्टी के दिए, तिल का तेल और सुंदर कांड की पुस्तिका का वितरण सैकड़ों लोगों के बीच किया। इस मौके पर ताला मरांडी ने कहा कि राम मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला है ।इस मौके पर सभी दीप जलाकर खुशियां मानना चाहते है, पर कई लोग ऐसे हैं जो सक्षम नहीं है। वैसे लोगों के बीच दीप, तेल और सुंदरकांड की पुस्तिका का वितरण किया गया। जिससे सभी देशवासी इस उत्सव को खुशी खुशी मनाएं। लगे हाथ ताला मरांडी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को सनातन संस्कृति विरोधी बताया।