भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने किया दर्जनों गांव का दौरा

भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने किया दर्जनों गांव का दौरा

क्षेत्र व राज्य की तरक्की डबल इंजन की सरकार से ही संभव:कमलेश

फोटो: ग्रामीणों के साथ कमलेश कुमार सिंह

हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद प्रखंड के दर्जनों गांव बाजारी बुधवा, बुधवा, उदित बिगहा, लपेया, सड़या, भदई पर, नौडीहा, काजीनगर, बिलासपुर, बनाही आदि का दौरा कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश पर काम करने वाली पार्टी है। क्षेत्र व राज्य का विकास डबल इंजन की सरकार से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी को मजबूत करने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास के कार्य और तेज गति से होंगे। श्री सिंह ने कहा कि सड़क, शिक्षा, सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगे और कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जपला को जिला बनाने के साथ साथ अन्य कार्य खुद ब खुद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो बचे हुए कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने आम लोगों से भाजपा के कमल निशान पर मतदान करने का आग्रह किया। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे