भाजपा ने विकसीत भारत संकल्प यात्रा के तहत कई स्थानों पर किया शिविर का आयोजन

भाजपा ने विकसीत भारत संकल्प यात्रा के तहत कई स्थानों पर किया शिविर का आयोजन
पूर्व सदर विधायक शाहाबादी सहित पार्टी नेताओं ने लोगों को दी योजनाओं की जानकारी
गिरिडीह:- भाजपा के द्वारा गुरुवार को शहर के कई स्थानों में विकसीत भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया। इस दौरान शहर के विजय इंस्टीट्यूट आयोजित शिविर में पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के साथ जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, जयशंकर सिन्हा, ज्योतिष शर्मा और मोती लाल उपाध्याय समेत कई भाजपाई शामिल हुए और नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में शहरी पीएम आवास योजना और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान आयोजित स्वास्थ जांच शिविर में महिलाओं के साथ साथ काफी संख्या में पुरूष भी शिविर का लाभ लेने के लिए पहुंचे हुए थे। विदित हो कि भाजपा के द्वारा शहर के अलग अलग हिस्सों में हुए विकसीत भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाकर लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बाबत जानकारी दी जा रही है।