भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झामुमो सरकार पर लगाए गंभीर आरोप”
भाजपा गढ़वा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेताओं ने झामुमो सरकार को घेरा।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि अनुपुरक बजट के नाम पर झामुमो सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। विभागों के 13400 करोड़ के मांग पर मात्र 7700 करोड़ फंड देने का मतलब सरकार का दिवालियापन नजर आ रहा है जब विभागों में पैसा नहीं होगा तो विकास का काम ठप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुपुरक बजट में जनहित में कोई योजना नहीं है अबुआ आवास से लेकर पेयजल विभाग तक ठप पड़ चुका है स्वास्थ्य व्यवस्था फेल हो चुका है । गांव शहर हर जगह जनता त्राहिमाम कर रही है ठंड के मौसम में गरीब जनता को कंबल वितरित नहीं हो रहा है। छात्रों को छात्रवृत्ति तक नहीं मिल पा रहा है यह सरकार की भारी नाकामी है। झामुमो को सत्ता में आने से जनता अफसोस कर रही है क्योंकि जनता का कोई काम नहीं हो रहा है।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा ने कहा कि झामुमो सरकार में किसानों के साथ भारी धोखा हुआ है 2024 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने वादा किया था कि 3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद होगा लेकिन 2450 रुपए धान खरीद का घोषना हुआ और वह भी समय पर धान खरीद नहीं हो रहा है जिससे किसानों को औने-पौने दाम पर लोकल व्यापारी के हाथों धान बेचना पड़ रहा है इससे किसान आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष धान बिक्री का पैसा समय पर भुगतान नहीं होने से जनता परेशान हैं बारिश के कारण बड़े पैमाने पर धान का फसल खराब होने पर बीमा का राशि किसानों को नहीं मिल रहा है सरकार उसे तत्काल देने का काम करे।
मौके पर संजय जायसवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

