भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर गढ़वा सदर अस्पताल की बदहाली को लेकर साधा निशाना

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो सरकार में गढ़वा सदर अस्पताल की हालत बद से बद्तर स्थिति में पहुंच चुका है। हर जगह मनमानी चल रहा है अस्पताल में डाक्टर की मनमानी जगजाहिर हो चुका है गांव गांव से मरीज गढ़वा सदर अस्पताल में अच्छा इलाज के लिए बहुत उम्मीद लेकर आते हैं लेकिन डॉक्टर ओपीडी से गायब रहते हैं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल गढ़वा में कुछ भी व्यवस्थित नहीं है झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था खुद बिमारी की हालत में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार दुसरी बार बनी है फिर भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है सदर अस्पताल में डाक्टर की मनमानी के कारण गरीब जनता की जान सुरक्षित नहीं है गरीब जनता बेबस लाचार होकर सदर अस्पताल में भटकने को मजबूर हैं उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग विकास का झुठा ढोल पीटने में लगे रहते हैं। जबकी सच्चाई है कि स्वास्थ्य व्यवस्था विकास का महत्वपूर्ण सीढ़ी है लेकिन जब से झामुमो सरकार बनी है स्वास्थ्य व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो गया है हेमंत सरकार पार्ट टु बनने के बाद भी पुरी तरह से फेल साबित हो रहा है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार सदर अस्पताल का जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करे। गढ़वा सदर अस्पताल में व्यवस्था सिर्फ कागजों पर ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले के सभी अस्पताल का हालत काफी खराब है। व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा जनहित में सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल अविनाश पासवान नवीन जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।