भाजपा की संगठनात्मक बैठक का आयोजन पूर्व मंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई

भाजपा की संगठनात्मक बैठक का आयोजन पूर्व मंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई

पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के जपला स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओ का हुआ जुटान

पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के जपला स्थित आवासीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के हुसैनाबाद ग्रामीण, उद्धार और नगर मंडल की संगठनात्मक बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने की। जिसमें मंडलों से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर पंचायत समेत अन्य चुनावों की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आह्वान किया कि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को सशक्त बनाने में सभी को एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है। कमलेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की असली ताकत हमारे जमीनी कार्यकर्ता हैं। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना सभी की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को हर घर तक पहुंचाना है।भाजपा के युवा नेता सूर्या सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उदाहरण देते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब संगठन में थे, तो उन्होंने वर्षों तक बिना किसी पद के देशभर का दौरा किया, जनता से जुड़े, उनकी समस्याएं सुनीं, समाधान सुझाए। उन्होंने नेतृत्व नहीं मांगा सेवा दी, और सेवा ने ही उन्हें नेतृत्व तक पहुंचाया।
बिना पद की चिंता किए, बिना आगे बढ़ते जाना है। मंजिल जरूर मिलेगी।
बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों, जन समस्याओं और विकास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखते हुए संगठन को और प्रभावशाली बनाने हेतु विभिन्न प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए।बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामप्रवेश सिंह, जिला महामंत्री सोमेश सिंह, रंजीत पासवान , उदय विश्वकर्मा , संतोष सिंह ,अखिलेश मेहता ,योगेंद्र सिंह ,अजित सिंह, कृष्ण सिंह, प्रदीप पासवान ,अजय गुप्ता, ओमप्रकाश राजवंशी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे । सभी ने एकजुट होकर संगठन को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।