भाजपा के द्वारा नए अंचल अधिकारी का पूरे सम्मान के साथ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया है
सदर अंचल कार्यालय मेदिनीनगर में योगदान दिए नए सीओ अमरदीप सिंह मलहोत्रा का आज भाजपा कार्यकर्ताओं और सांसद प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह ने कहा कि भाजपा के द्वारा नए अंचल अधिकारी का पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया गया है साथ ही उम्मीद जताई गई है कि अंचल कार्यालय में बिचौलिए हावी नहीं होंगे। आम जनमानस का कार्य सहूलियत पूर्वक होगा।
सांसद प्रतिनिधि सुशील सिंह ने कहा की जनता की हर समस्याओं को समय पर निदान हो ।
नए सीओ शिव अमरदीप सिंह मलहोत्रा ने कहा की किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो शीघ्र संपर्क करें समस्याओं का निदान किया जाएगा। लोगों की समस्याओं के समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।बिचौलियों को कभी पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से सहयोग का आग्रह किया है।
इस अवसर पर भाजपा एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह पोलपोल मंडल अध्यक्ष जवाहर चंद्रवंशी एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
