भाजपा कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर और फिता काटकर किया गया उद्घाटन,
भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन
मेदिनीनगर पलामू ,प्रखंड पांकी रोड स्थित रवि चौरसिया के घर में बुधवार को भाजपा कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर और फिता काटकर उद्घाटन किया गया। और श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया एवं कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, भाजपा नेता लाल सूरज, अमित तिवारी , भाजपा नेत्री श्रीमती लवली गुप्ता,भाजपा युवा नेता अजय प्रसाद गुप्ता सहित सभी अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर एवं फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। भाजपा विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि पांकी प्रखंड में भाजपा कार्यालय की सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए भाजपा कार्यालय की सुविधा बहाल की गई है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के समस्याओं को सुनने के लिए कार्यालय की सुविधा दी जाएगी। प्रतिदिन कार्यालय संचालित रहेगा। मौके पर, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, भाजपा महामंत्री श्याम नंदन ओझा, भाजपा नेता साधु मांझी, जयकिशोर प्रसाद गुप्ता सुनील प्रसाद गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश पांडे, सांसद प्रतिनिधि ललित मेहता, विजय ठाकुर, शंकर प्रसाद गुप्ता, मंजू लता, रीमा शर्मा, नीलम देवी, अक्षय कुमार, रंजय ठाकुर,कुंदन सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
