भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ नारे के साथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

पलामू – भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ नारे के साथ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन पलामू जिला कांग्रेस कमिटी ने डालटनगंज शहर के छः मुहान चौक पर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में कांग्रेस ने जमकर भाजपा पर निशान साधा, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार आपने पावर का गलत इस्तेमाल कर विपक्षियों को तंग करने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर लोकतंत्र का गला घोटने का काम लगातर क़र रही है झारखंड के मुख्यमंत्री हो या दिल्ली का मुख्यमंत्री हो सभी को जानबूझकर फसाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है यदि कोई भ्रष्टाचार से लिप्त नेता बीजेपी में शामिल हो जाता है तो वह ईमानदार और साफ छवि का बन जाता है भारतीय जनता पार्टी बिना गोलकीपर के ही फुटबॉल मैच खेलना चाहती है भारतीय जनता पार्टी मैच फिक्स करके खेलना चाहती है इसी संदेश को लेकर जन-जन तक पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है जनता सब जानती है और इस लोकसभा चुनाव में कैन्द्र से भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी ।