भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यालय गढ़वा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम् गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नशरुद्दीन अंसारी ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि लड्डू खान ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में ऐतिहासिक विकास किया है भाजपा ही अल्पसंख्यक समाज का विकास कर रहा है। आजादी से लेकर अबतक दुसरे दलों के लोग अल्पसंख्यक समुदाय का इस्तेमाल किया। झामुमो कांग्रेस के लोग अपने फायदे के लिए अल्पसंख्यक समुदाय का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब अल्पसंख्यक समुदाय जग गया है । अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा के साथ खड़ा है आनेवाले लोकसभा विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा के साथ पुरी तनमयता के साथ रहेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है उसी के तहत हर समुदाय के लिए काम कर रहा है भाजपा सरकार ही विकास कर सकता है बाकी झामुमो कांग्रेस सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे रहते हैं वर्तमान में सत्तासीन झामुमो सरकार झारखंड में लुट का तांडव कर रही है। वहीं गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है मोदी सरकार के योजनाओं से गरीब जनता को लाभ मिल रहा है उसमें भी झामुमो सरकार लुट मचा रही है।
भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं झामुमो सरकार में गढ़वा पुरी तरह से बर्बाद हो चुका है विकास के नाम पर मंत्री सिर्फ ढकोसला करने में लगे हुए हैं लेकिन जनता सच्चाई जान चुकी है आनेवाले दिनों में ऐसे भ्रष्ट मंत्री विधायक को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नशरुद्दीन अंसारी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक समुदाय का फायदा उठाया है लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय का विकास नहीं हुआ। अब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा के साथ खड़े हैं भाजपा ही एक मात्र ऐसा पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास कर रही है आनेवाले लोकसभा विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय का बच्चा बच्चा भाजपा के साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम को भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी ने भी संबोधित किया। मौके पर जिला महामंत्री अंसाद बाबु खुर्शीद आलम हाजी गुलजार सब्बा नवाजिश मंतव अंसारी शमीम अंसारी लाल मोहम्मद रिजवी अंसारी मोरसलीम अंसारी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।