भाई-बहन का प्रेम व प्रकृति की रक्षा का प्रतीक है करमा पर्व : मंत्री मिथिलेश

भाई-बहन का प्रेम व प्रकृति की रक्षा का प्रतीक है करमा पर्व : मंत्री मिथिलेश
आदिवासी करमा मिलन समारोह में मांदर बजाकर ग्रामीणों के साथ खूब थिरके मंत्री
फोटो : ग्रामीणों के साथ मांदर बजाते मंत्री
फोटो : संबोधित करते मंत्री
फोटो : उपस्थित आदिवासी समाज के लोग
गढ़वा। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा प्रखंड कमिटी रंका के तत्वावधान में बूढ़ापरास में बुधवार को आदिवासी करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए। मंत्री श्री ठाकुर मांदर एवं नगाड़ा बजाकर ग्रामीणों के साथ खूब थिरके। समारोह में ग्रामीणों ने मांदर की थाप, पारंपरिक गीत एवं नृत्य के साथ माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने करम डाली की पूजा अर्चना कार्यक्रम की शुरूआत की।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि करमा पर्व भाई-बहन का प्रेम, प्रकृति एवं संस्कृति की रक्षा का प्रतीक त्यौहार है। यह संपूर्ण झारखंड सहित देश के विभिन्न भागों में मनाया जाने वाला आदिवासी समाज का महत्पूर्ण पर्व है। बहनें उपवास रखकर भाई की सुख, समृद्धि एवं लंबी उम्र की कामना करती हैं। पारंपरिक लोकगीत एवं नृत्य इस पर्व को और आकर्षक बनाता है। मंत्री ने करम डाली की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि करम भगवान के आशीर्वाद से गढ़वा काफी तेजी से विकास कर रहा है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटू सिंह, महासभा के अध्यक्ष लखन उरांव, सचिव जगदीश टोप्पो, विनय मिंज, चैतु सिंह, लखन सिंह, संदीप लकड़ा, सुनील बाखला, मंजीत मिंज, बनारसी लकड़ा, कृष्णा केरकेट्टा, केश्वर उरांव, अनुप लकड़ा, फुलेश्वर उरांव, जीना देवी, अहमद अली, कार्तिक पांडेय, रेखा चौबे, चंदा देवी, प्रियंका तिवारी, रौशन पाठक, ज्योति लकड़ा, लीलावती देवी, संजय सिंह, आशिष गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।