बेरोजगार यूवको, छात्रों को ब्याज मुक्त स्वरोजगार व शिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाए :— ब्रह्मदेव प्रसाद

0

बेरोजगार यूवको, छात्रों को ब्याज मुक्त स्वरोजगार व शिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाए :— ब्रह्मदेव प्रसाद

पिछड़ा वर्ग (OBC) एकता एवं अधिकार मंच पलामू प्रमंडल द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी को महासम्मेलन अभियान रथ यात्रा द्वारा पंजरी कला एवं नवडीहा में नुक्कड़ सभा कर 11 फरवरी को (OBC) एकता एवं अधिकार के लिए महा सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद (बी॰डी॰प्रसाद) द्वारा कहा गया कि पिछड़ा वर्ग ओबीसी का जो जमीन जायदाद लूटा गया है या लूटा जा रहा है उसे वापस कराया जाए और लूट पर रोक लगाते हुए जमीन संबंधी विवादों का निपटारा कर लुटेरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पिछड़ा वर्ग ओबीसी की आबादी 60% से अधिक है फिर भी सामाजिक आर्थिक आधार पर ओबीसी को अपना अधिकार नहीं मिल पा रहा है अब हमें खामोश नहीं रहना है सड़क से सदन तक अपने हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ना होगा‌। एवं किसानों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए। पिछड़ा वर्ग ओबीसी आयोग का पूर्ण गठन कर उसे सशक्त और सक्रिय करते हुए पिछड़ा वर्ग वित्त निगम की स्थापना कर बेरोजगार युवको, छात्रों को ब्याज मुक्त स्वरोजगार व शिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाए। संयोजक मंडल युगल पाल के द्वारा कहां गया कि ओबीसी के लिए राजनैतिक हिस्सेदारी व महिलाओं के लिए राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग की गई। पिछड़ा वर्ग ओबीसी के ऊपर जो अन्याय हुआ है। उसका त्वरित न्याय दिलाने हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट का स्थापना की जाए। अजय वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग ओबीसी के छात्र-छात्राओं को सभी शैक्षिक संस्थानों में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें पढ़ने के लिए ओबीसी छात्रावास की जरूरत व्यवस्था की जाए। राज नारायण पटेल द्वारा कहा गया कि पिछड़ा वर्ग ओबीसी शिक्षित बेरोजगारियों को ₹10000 मासिक बेरोजगारी भत्ता की व्यवस्था की जाए। शंकर प्रताप विश्वकर्मा के द्वारा कहा गया कि पिछड़ा वर्ग ओबीसी के व्यवसाईयों द्वारा दिए गए कर जीएसटी / इनकम टैक्स के अनुपात में 50 वर्ष में पेंशन की व्यवस्था की जाए। गोरखनाथ चौधरी ने कह कि जनसंख्या के हिसाब से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 52% आरक्षण की व्यवस्था करें। इस मौके पर संजय कुमार साहू , मुस्ताक शेख, अमरनाथ कुमार, गौतम शर्मा, ऋषि बैठा, कंचन साव, अभिमन्यु कुमार, वीरेंद्र चौधरी, मुन्नी महतो, मदन चौधरी, नितिन कुमार, सुदामा महतो, लव कुमार साहू, कामेश्वर राम, लक्ष्मी नारायण महतो, प्रदीप चौधरी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *