बेहतर समाज के निर्माण में स्काउट / गाइड का प्रशिक्षण बच्चों के लिए लाभदायक : कुमार आदर्श

बेहतर समाज के निर्माण में स्काउट / गाइड का प्रशिक्षण बच्चों के लिए लाभदायक : कुमार आदर्श
डाल्टेनगंज – भारत स्काउट और गाइड, पलामू की ओर से संत मरियम विद्यालय के प्रांगण में चार दिवसीय स्काउट / गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया ।
प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री कुमार आदर्श जी के द्वारा स्काउट और गाइड का झंडा फहराकर किया गया । इस शिविर में जिला प्रशिक्षक अमित कुमार झा व सोनू कुमार पांडे जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
प्राचार्य श्री कुमार आदर्श जी ने कहा कि स्काउट और गाइड का उद्देश्य है कि बच्चों में चरित्र का गठन हो, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण हो, हस्तकला में प्रशिक्षण, उपयोगी कौशल प्राप्त हो और बच्चों की शिक्षा में योगदान करना है, ताकि एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके जहां लोग व्यक्तियों के रूप में स्वयं-पूर्ण होते हैं और समाज में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं । अंत में श्री आदर्श ने कहा कि इस सराहनीय पहल के लिए स्काउट और गाइड पलामू के पूरे टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं ।
ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण दिनांक 04-12-2023 से दिनांक 07-12-2023 तक चलेगा ।
इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया है ।