बीपीसीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का तैयारियां जोरो पर,27 अप्रैल से क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज*
बीपीसीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का तैयारियां जोरो पर,27 अप्रैल से क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज*
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे
मेराल प्रखंड के बौराहा गांव में बीपीसीएल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बैठक किया गया। बौरहा गांव के पीपल पेड़ पास के ग्राउंड यह मैच का आयोजन किया गया है । जबकि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीम में भाग लेंगे। 27 अप्रैल से क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा।
इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में का शुभारंभ पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के हाथों से किया जाना है, जानकारी के अनुसार
यह नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मेराल उतरी जिला परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह,अध्यक्ष अशरेश सिंह,उपाध्यक्ष मोती चंद साव,सचिव रविंद्र कुमार कुशवाहा कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर मेहता तथा अन्य सदस्यों की सहभागिता से होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अशरेश कुमार सिंह ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेगी,इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 3500 रु.प्रवेश शुल्क निर्धारित की गई है जिसमें विजेता टीम को 71,000 /- रु.नगद तथा उप विजेता टीम को 41,000/- तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले प्रतिभागी टीम 25 अप्रैल तक अपना अपना निर्धारित शुल्क कमिटी को जमा कराकर अपना नाम दर्ज करा सकेंगे,27 अप्रैल से शुरुआती नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा।
