बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए नेता पर बुलडोजर कार्रवाई, मिट्टी में मिली करोड़ों की संपत्ति

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए एक नेता का फार्म हाउस बुलडोजर से धवस्त कर दिया गया। इलेक्शन में टिकट न मिलने पर अमीन पठान ने बीजेपी छोड़ दी थी। वे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खास माने जाते थे।
कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया है, लेकिन उनकी मुश्किलें निरंतर बढ़ती जा रही हैं।
आज सवेरे वन विभाग ने अमीन पठान के फार्म हाउस पर बड़ा एक्शन लिया। वन महकमे ने पुलिस के सहयोग से अनंतपुरा इलाके में वन भूमि पर बने उनके फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया। अफसरों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने यह फार्म हाउस वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर बनाया था।
अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में बवाल मच गया। फार्म हाउस पर कार्रवाई होने की खबर से स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बन गया है।
इस घटनाक्रम से अमीन पठान के राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं और कांग्रेस में उनकी स्थिति पर भी असर पड़ सकता है। वन विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंधित क्यों न हो।