बीजेपी कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई
बीजेपी कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई
आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती के शुभ अवसर पर सुशासन दिवस के साथ-साथ संगोष्टी सह काव्यांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री सी पी सिंह जी थे। उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के बारे में बताया कि भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री एम सी छागला ने अटल जी के बारे में वर्णन करते हुए कहा था की मां शारदा उनकी जिह्वा पर बैठी हुई रहती हैं। अटल जी निश्चल स्वभाव के व्यक्ति थे उन्होंने विपक्ष के नेताओं का भी उतना ही सम्मान किया जितना अपनी पार्टी के लोगों का, व आम कार्यकर्ताओं का करते थे ।वह किसी के दबाव में आने वाले नहीं थे जब पोखरण का परीक्षण हुआ उस समय अमेरिका ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए, बिना इसकी चिंता किए हुए उन्होंने उस आर्थिक प्रतिबंध को एक तरह से निष्क्रिय कर दिया ।अटल जी ने हमेशा गरीब, वंचित, शोषित, महिला, मजदूर, आदिवासी व संपूर्ण भारत के विकास के लिए कार्य किया। मेरा तो यह मानना है कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। पार्टी को निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए हम सभी को 365 दिन कार्य करते रहना चाहिए।
वहीं विषय प्रवेश करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विजय नंद पाठक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं उन्हीं के प्रेरणा से हम सभी निरंतर कार्य करते रहते हैं। उन्होंने एक कविता को गाकर पूर्ण रूप से सुनाया। कविता का शीर्षक था “मस्तक नहीं झुकेगा” इस पूरे कार्यक्रम के आज के प्रभारी श्री मनोज दुबे थे। उन्होंने ही मनसंचालन का कार्य किया। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण दुबे ने अटल बिहारी वाजपेई की बातों को बताया, उनसे प्रेरणा लेने की सीख लोगों को दी। मौके पर आज की संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि अनुज पाठक, राम प्रवेश जी, राकेश पांडे जी ,धनंजय पाठक जी, इन सभी ने कविता को सुना कर सभी का मन मोह लिया साथ ही पाटन- छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी ,पूर्व विश्व सूत्री व जिला के अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा, नरेंद्र पांडे, अमित तिवारी ,मंगल सिंह, विभाकर नारायण पांडे, अविनाश वर्मा ,अजय तिवारी, धर्मेंद्र उपाध्याय, अरविंद सिंह, अरविंद गुप्ता, प्रभात कुमार, लवली गुप्ता, धीरेंद्र दुबे, रेणु देवी, प्रदीप सिन्हा, जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा, शिवकुमार मिश्र, नवेंदु मिश्र, सोमेश सिंह, अजय सिंह, ज्योति पांडे, सीटू गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, निरंजन कुमार, स्वेतांक गर्ग ,मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, अविनाश सिन्हा, अमर मिश्र,सुभग तिवारी, ममता भुईयां, सरिता देवी ,नागवंती देवी, सुधीर प्रसाद, दीपक सिंह समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन व सभा समाप्ति की घोषणा जिला उपाध्यक्ष सुनील पासवान ने किया ।
