बीएनएस डीएवी में अभिभावक शिक्षक बैठक ( पैरेंट्स टीचर मीटिंग) का सफल आयोजन
गिरिडीह:- सिरसिया स्थित बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह में अभिभावक-शिक्षक बैठक ( पैरेंट्स टीचर मीटिंग) का सफल आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद करना रहा, ताकि छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, व्यक्तिगत विकास और सिखने के अनुभव को बेहतर बनाने तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के मार्ग में आने वाली बाधाओं का मिलकर सटीक समाधान निकाला जा सके।
विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने अभिभावकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों के माता-पिता से विद्यालय की नई शैक्षणिक योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ ही छात्रों की प्रगति रिपोर्ट, कक्षा में प्रदर्शन, सुधार के बारे में बात की। अभिभावकों ने विद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि “माता-पिता अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को लेकर बराबर चिंतित रहते हैं पीटीएम एक ऐसा मंच है जहां अभिभावक शिक्षक दोनों बैठकर आपस में अपनी चिंता एवं छात्र से संबंधित समस्याओं का सटीक समाधान निकल पाने में सक्षम होते हैं।” कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।
