बीडीओ के निर्देश पर आवास मित्र और रोजगार सेवक ने निरीक्षण कर अबुवा आवास के लिए कर्मी देवी की फॉर्म इसू
बीडीओ के निर्देश पर आवास मित्र और रोजगार सेवक ने निरीक्षण कर अबुवा आवास के लिए कर्मी देवी की फॉर्म इसू,
कर्मी देवी का जॉब कार्ड नंबर नहीं रहने के कारण पंचायत शिविर में नहीं हो पाया था फॉर्म जमा,
केड़:लातेहार बरवाडीह प्रखंड पंचायत केड़ में विगत दो दिन पहले खबर चलाई गई थी,केड़ पंचायत के टोला बांग्ला टोली के कर्मी देवी पति सुजीत भुईयां का घर पिछले बारिश में ही गिरकर पूरी तरह ध्वस्त हो गया था,और किसी तरह से कड़ी ठंड में कर्मी देवी अपनी बेटी के साथ तिरपाल लगाकर गुजर कर रही थी,कर्मी देवी ने सिटी न्यूज़ झारखंड बरवाडीह प्रखंड संवाददाता को आपने समस्या से अवगत कराई,और संवाददाता द्वारा दो दिन पहले विधिवत खबर छापी गई थी,खबर छपने के बाद बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने संज्ञान में लेते हुए, और निर्देश देते हुए केड़ पंचायत आवास मित्र सुनील यादव,पंचायत केड़ रोजगार सेवक सुरेंद्र उरांव द्वारा कर्मी देवी का घर भेजवा कर निरीक्षण कराये,इन अधिकारियों द्वारा जांच उपरांत उचित पाया गया,अबुवा आवास फॉर्म यीशु के लिए जो भी कमी था,और कर्मी देवी का आवास का फॉर्म पंचायत शिविर जॉब कार्ड नंबर नहीं रहने के कारण नहीं जमा हो पाया था,अब पूरी तरह से कंप्लीट कर दी गई है,
