बेदानी मोड़ स्थित R D कॉम्प्लेक्स खुला शांति वस्त्रालय , ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत।
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के चर्चित बेदानी मोड़ चौक स्थित R D कॉम्प्लेक्स में शांति वस्त्रालय का विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह समाज सेवी बागेश्वर पांडे एवं शांति देवी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामधनी पांडे, रिद्धि कुमारी एवं अखिलेश पांडे ने मुख्य रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशीला कुमारी मौजूद रही उन्होंने बतलाई की बेदानी मोड़ चौक स्थित R D कॉम्प्लेक्स में शांति वस्त्रालय खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है उन्होंने कहा कि यह वस्त्रालय खोलने का मुख्य उद्देश्य गरीब से गरीब ग्रामीण लोगों को सेवा देना मात्र है यहां पर कम रेट में तथा अच्छे क्वालिटी में नया-नया मॉडल का भी लहंगा , सूट ,लेडीज तथा जेंट्स के लिए पैंट, जींस , सर्ट ,कुर्ता शिरवानी तथा कई तरह के कपड़े कम से कम कीमत में कपड़ा उपलब्ध कराएगी ।
वही शांति वस्त्रालय के प्रोपराइटर नवनीत कुमार सुंदरम उर्फ मिथिलेश पांडे ने कहा कि तरहसी प्रखंड में इस बेदानी मोड़ चौक पर R D कॉम्प्लेक्स में शांति वस्त्रालय खुलने से लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है क्योंकि यह दुकान पैसा कमाने का मुख्य उद्देश्य नहीं है यहां पर गरीब से गरीब तथा अमीर लोगों को भी सेवा दिया जाएगा उन्होंने कहा की जल्द ही ठंडी का मौसम आ रही है जिसमें गरम कपड़ा का भी कम रेट में शांति वस्त्रालय उपलब्ध कराएगी।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विभाकर नारायण पांडे ,पूर्वडीहा पंचायत के मुखिया पपलू दुबे, रितु समाज के अध्यक्ष रजनीकांत पांडे, महासचिव मणिकांत उपाध्याय, सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र पांडे ,श्याम किशोर दुबे ,संजय ओझा, महेंद्र पांडे, भूषण प्रसाद, रमेश पांडे ,सुटाई पांडे ,सहित कई लोग मौजूद थे।

