बब्लूमिंग बडस किड्स स्कूल के बच्चों द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया:- मीनाक्षी

बब्लूमिंग बडस किड्स स्कूल के बच्चों द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया:- मीनाक्षी

बब्लूमिंग बडस किड्स स्कूल के सौजन्य से श्याम मंदिर के प्रांगण वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता करवाया गया। एनुअल स्पोर्ट्स डे के दौरान बच्चों के द्वारा कई मनोरंजक कार्यक्रम,खेल कूद प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया । बच्चों के वार्षिक स्पोर्ट्स डे पर बब्लूमिंग बडस के शिक्षकों के तरफ से बच्चों को खेल खेल में कई नई चीजों को सिखाया गया जिससे बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी छोटे छोटे बच्चों के साथ भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा जिसमे नरिता जमुआर ,खुशी अग्रवाल, प्रार्थना अग्रवाल,भीम तरवे ,ऋतु कुमारी ,आकाश लाल,शिप्रा सरकार,अलका प्रजापति सहित सभी का भी बहुत योगदान रहा। प्रतियोगिता के अन्त में २ विद्यालय की • डायरेक्टर सह प्रिंसिपल मीनाक्षी और बच्चों को मिस राधिका की तरफ से मेडल्स और सर्टिफिकेट्स से पुरस्कृत भी किया गया।