बारिश में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

बारिश में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
जिले के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगई गांव में तेज बारिश के साथ अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे 20 बर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को मृतक मनोहर मरावी पिता बिष्णु मरावी आपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक का शव पीएम के लिए बजाग अस्पताल पहुंचाया गया है, वही बजाग पुलिस घटना की जांच कर रही है।