बारिश कि वजह से लाभुक के यहां रुके बीडीओ तो कर दिया मौके पर ही योग्य लाभुक कों पेंशन स्वीकृति
बारिश कि वजह से लाभुक के यहां रुके बीडीओ तो कर दिया मौके पर ही योग्य लाभुक कों पेंशन स्वीकृति!
पाटन (पलामू ): प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र काशवा खांड पंचायत के तीसीबार मे सेविका पद के चुनाव करने बाद पाटन बीडीओ डॉ अमित कुमार झा के द्वारा क्षेत्र के बुका गांव के पहाड़ी एवं जंगल के बिच मचावा टांड टोला मे 03किलोमीटर पैदल चल कर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के विभिन्न योजनाओं जैसे डोभा, टी सी बी का जाँच किया गया, वही वापस लौटने के दौरान बारिश होने के कारण एक लाभुक यहां रुका गया तो पता चला कि यमुना सिंह पेंशन का योग्य होने के बाउजूद नहीं मिल रहा पेंशन तो पाटन बीडीओ के द्वारा मौके पर ही यमुना सिंह कों पेंशन स्वीकृति किया गया!
