बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, एयरपोर्ट की छत गिरी

गुवाहाटी। देश के कई हिस्सों में जहां लोग तेज धूप से परेशान हैं, वहीं कई जगहों पर भारी बारिश से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, आज पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश और तूफान ने तबाही मचाई तो वहीं असम के गुवाहाटी से एक खबर सामने आई जहां गुवाहाटी एयरपोर्टकी छत भारी बारिश के बीच गिर गई
बात दें कि बीते दिन रविवार को पूर्वोत्तर के राज्यों में आए तूफान का असर असम में भी देखने को मिला। जहां असम के गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढह गया। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण, हवाईअड्डा प्राधिकरण ने परिचालन रोक दिया और छह उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और इस पूरी घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया। इस मामले में बताया गया कि साल 2021 में इस एयरपोर्ट को अडानी को दे दिया गया था। फिलहाल इस हादसे के बाद कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।