बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के बयान पर भड़का बीएनपी नेता

शेख हसीना के सियासी तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार कामकाज कर रही है, लेकिन अब अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस के रोडमैप को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मोहम्मद यूनुस के राष्ट्र के नाम संबोधन पर नाराजगी जताई है. पार्टी नेता ने बयान भी जारी किया है. बीएनपी ने कहा कि मुख्य सलाहकार के भाषण में देश को लोकतंत्र की दिशा में ले जाने का कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं था. बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम ने कहा कि यूनुस के राष्ट्र के नाम संबोधन में लोकतंत्र को पथ पर ले जाने के लिए कोई रोडमैप नहीं दिखा. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरिम सरकार जल्द ही चुनाव पर फैसला लेने के लिए दलों के साथ बातचीत करेगी.