बांग्लादेश में कई जगहों पर हो रहा हिंदुओं पर हमला, जलाए गए घर

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर हमले काफी तेज हो गए हैं. बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे वाले दिन और मंगलवार को सरकार के गठन वाले दिन बांग्लादेश में जमकर हिंसा हुई. इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं को जमकर निशाना बनाया गया. हिंदुओं पर हुए हमलों की धीरे-धीरे अब परतें खुल रही हैं. इसके साथ अभी भी हिंदुओं पर हमले जारी हैं. इस दौरान हिंदुओं के घरों को लूट लिया जा रहा है. साथ ही कई जगहों से हिंदुओं पीटने की भी खबर आई है.
मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के वीडियो की बाढ़ आ गई है. कई वीडियो में हिंदुओं को पीटते हुए और मंदिरों में आगजनी करते हुए दिखाया गया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ ही शेख हसीना की पार्टी से जुड़े नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. आवामी लीग से जुड़े कई नेताओं के घरों में आग लगा दी गई.