बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर अमेरिका की टिप्पणी आई सामने

अमेरिकी उद्यमी और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा पर चिंता जताई. विवेक रामास्वामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा गलत है, यह चिंताजनक है, और यह पीड़ित-आधारित कोटा प्रणालियों के लिए एक चेतावनी है.’
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के 5 अगस्त को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद, बांग्लादेश में सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद और बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद ने दावा किया है कि हसीना सरकार के पतन के बाद से 52 जिलों में अल्पसंख्यकों पर हमलों की 205 घटनाएं हुई हैं.