बांग्लादेश में दिन पर दिन बिगड़ रहे हालात, 24 लोगों को जिंदा जलाया

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ही उथल-पुथल मची हुई है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाने के लिए चुना गया है. बीएनपी नेता और पूर्व प्रधानंमत्री खालिद जिया जेल से रिहा हो गई हैं. उन्होंने देशभर में हो रही हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की है. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक भी भीड़ के निशाने पर आ गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के बवाल को लेकर अभी तक के अपडेट्स क्या हैं.
पीटीआई के मुताबिक, जोशोर जिले में जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगा दी गई. ये होटल आवामी लीग के नेता शाहीन चक्कलदर का था. उपद्रवियों की आगजनी में 24 लोगों की जलकर मौत हुई है. मरने वालों में एक इंडोनेशियाई नागरिक भी है. सभी लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है.