बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद भड़का बवाल

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में कमान संभाल ली. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस को मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई. इस दौरान यूनुस ने देशवासियों से हिंसा रोकने की अपील की. वहीं, अंतरिम सरकार के गठन के बाद ही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और शेख हसीना को हटाने वाले छात्र नेताओं में बवाल हो गया. सरकार बनते ही उनमें मतभेद नजर आए. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान और छात्र नेताओं में चुनावों को लेकर गुस्सा है. सूत्रों ने बताया कि रहमान बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं, जबकि छात्र इसे देरी से कराना चाहते हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि छात्र भी चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पार्टी बनाने के लिए समय चाहिए. अगर चुनाव जल्दी होता है तो वे इससे वंचित रह जाएंगे, इसलिए ही दोनों संगठन आमने-सामने आ गए हैं.