बांग्लादेश की चालाकी पर विदेश मंत्री का सवाल, बॉर्डर पर हत्या रोकने की मांग, पाकिस्तान प्रेम की पोल खुली

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में शातिराना रवैया अपनाया है. उन्होंने बांग्लादेश और भारत की सीमा पर आम लोगों की हत्या रोकने की भारत से अपील की है. उन्होंने नई दिल्ली पर बांग्लादेश के लोगों की मांगों को महत्व न देने और बांग्लादेश में रह रहे 10 लाख से अधिक रोहिंग्या को वापस भेजने में मदद न करने का आरोप लगाया है. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में तौहीद हुसैन ने कहा कि सीमा पर एक भी शख्स की जान जाती है तो पूरा बांग्लादेश इसका दर्द महशूश करता है. इसके साथ ही उनका पाकिस्तान प्रेम भी उभर कर सामने आया.