बालू लेकर जा रहे हैं ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर गिरा, घटनास्थल पर ही हुई मौत

बालू लेकर जा रहे हैं ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर गिरा, घटनास्थल पर ही हुई मौत
खरौंधी ( गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के खोखा सोन नदी बालू घाट से बालू डंप करने के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है। चालक का नाम सोनू यादव उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है जो करीवाडीह पंचायत के अमवाखाड़ी निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र है। घटना के बारे में बताया गया कि मृतक ट्रैक्टर चालक बालू डंपिंग यार्ड में बालू गिराने को लेकर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे गिरकर गया ,जिसमें ट्रैक्टर का पहिया उस पर चढ़ गया। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में उसे उतर प्रदेश के कोन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक के शव को पैतृक गांव हुसरू लाया गया। घटना की सूचना पाकर खरौंधी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल गढ़वा भेजा दिया जंहा शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक शव का पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के मां, पिता सहित संपूर्ण परिवारी जनों का रो – रोकर बुरा हाल है। दोपहर में शव का अंतिम संस्कार अपने गाँव में ही किया गया . इस संबंध में खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच व अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि इससे पहले भी बालू डंपिंग के दौरान खोखा सोन नदी घाट पर दुर्घटना में मौत की यह दुसरी घटना है। अभी कुछ माह पूर्व भी इस गंगा कावेरी कन्सट्रक्शन की खोखा सोन नदी घाट तक नदी के बीचोबीच पहुंच पथ बनाने में जंगल से पत्थर व झाड़ी की दुलाई के दौरान ही एक ट्रैक्टर दुर्घटना में चंदना निवासी छोटन सिंह की भी मौत हो गई थी।