बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सीओ को शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन

बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सीओ को शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन।
मनिका: मनिका प्रखंड के बीस सुत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के नेतृत्व मे दिन बुधवार को अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया ।सौंपे गये ज्ञापन मे मटलौंग पंचायत के उरांव टोली मे लगने वाला साप्ताहिक बाजार के सरकारी भुमी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया गया है। ज्ञापन मे कहा गया है मटलौंग पंचायत के उरांव टोली मे लगने वाला साप्ताहिक बाजार मे मनिका पांकी लातेहार सहित अन्य जगहो के व्यापारी बाजार करने आते है। जिससे यहां के लोगो को आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है। परंतु उक्त भुमी पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार मे कुछ असमाजिक लोग गुमटी होटल मकान झोपड़ी लगाकर भुमी पर अवैध कब्जा जमाये बैठे है। ऐसे मे साप्ताहिक बाजार करने वालो के साथ साथ व्यापारियो को अपनी दुकान लगाने मे काफी समस्या उत्पन्न होती है। मटलौंग मुख्य पथ होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उक्त स्थल पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार से स्थानीय लोगो को रोजगार का साधन मुहैया हो पाता है। सौंपे गये ज्ञापन मे उक्त भुमी का सीमांकन कराते हुए भुमी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालो मे नंदकिशोर यादव के अलावा बीस सुत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान मनिका विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश पासवान युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव शामिल थे ।