बैंक कर्मचारी ने की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, तरीका जान पुलिस भी रह गई दंग;
Businessman giving money, Indian rupee currency, to his partner - payment, loan and bribery concept
बैंक कर्मचारी ने की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, तरीका जान पुलिस भी रह गई दंग मोटरसाइकिल व्यवसायी की आईडी से बैंक कर्मचारी ने उपभोक्ताओं के लोन के लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस ने बैंक कर्मचारी के विरूद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। सीनियर सब इंस्पेक्टर को मामले की जांच सौंपी गई है।
गंगनहर कोतवाली को गणपति विहार कॉलोनी गणेशपुर निवासी विजय कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वो दो पहिया वाहन खरीदने व बेचने का कार्य करते हैं।
बता दें कि जनवरी में बैंक कर्मचारी अभिषेक सिंघल की सहायता से दुर्गा इंटरप्राइजेज के नाम से डीएससी (यूजर आईडी) ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने उपभोक्ताओं का बैंक से लोन करने का काम शुरू कर दिया। इस बीच बैंक कर्मचारी ने उनकी आईडी से बहुतों का बैंक से लोन पास कर दिया। लमसम 12 से 14 लाख रुपए का लोन पास किया गया।
इस बीच बैंक से बची और आरसी की खबर मिली। जब उन्होंने पता किया तो मामला फ्रॉड का निकला। विरोध करने पर अब बैंक कर्मचारी ने गाली गलौज कर जान से मारने की चेतावनी दी है। सीनियर सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी कर्मचारी अभिषेक सिंघल के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
