बाइक सवार अनियंत्रित होकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल एक की मौत दो रेफर.
बाइक सवार अनियंत्रित होकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल एक की मौत दो रेफर.
बालूमाथ. हेरहंज थाना क्षेत्र के शारदाबार के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में बाइक में सवार तीन युवक गिर का गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को हेरहंज पुलिस की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ अमरनाथ प्रसाद के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया वहीं गंभीर रूप से घायल एक बृद्ध सुभाष भगत को मृत घोषित कर दिया वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी घायल राजन भोकता 30 वर्ष पिता बिश्वनाथ भोकता भड़गाँव , सुभास भगत 65 वर्ष नवातांड , अवधेश सिंह 32 वर्ष पिता जगदीश सिंह भड़गांव के रहने वाले हैं और सभी भड़गाँव से नवातांड कैडू हेरहंज बाइक से आ रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक ने सर्धाबार मे चकमा दे दिया जिससे गिरकर सभी गंभीर रूप से घायल हो गया. वही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया
